मशरूर अहमद
कानपुर देहात रसूलाबाद। श्री रामोत्सव सांस्कृतिक महोत्सव का सफल आयोजन विश्वसरैया हाल ऑडिटोरियम राज भवन गेट नंबर 2 लखनऊ के सामने संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी एवं कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी उत्तर प्रदेश रहे । उन्होंने सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात मां भारती को पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसी कड़ी में कानपुर के पनकी धाम महामंडलेश्वर महंत कृष्ण दास जी ने अपने कर कमलों द्वारा भगवान श्री राम का पूजन किया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राकेश सचान जी एवं बिठूर विधानसभा विधायक अभिजीत सिंह सांगा जी ने दैनिक समाचार पत्र मथुरा काशी टाईमस का विमोचन किया । भगवान श्री राम की लीलाओं का मंचन रिदम ग्रुप द्वारा किया गया । जिसमें भगवान श्री राम के जन्मोत्सव से लेकर वापस अयोध्या लौटने तक का चित्रण कलाकारों द्वारा विशेष अभिनय प्रस्तुत किया गया । संतों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा भगवान श्री राम के जीवन पर आनेकों वृतांत बताए गए । परम श्रद्धेय रामकृपाल सिंह जी ने अपना 61 वां “अवतरण दिवस सेवा समर्पण दिवस के रूप में मनाया । इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्र मथुरा काशी टाइमस के संपादक अनुज भदौरिया जी एवं प्रबंध संपादक दिलीप पाण्डेय जी ने अपने सहयोगी सुनील चौहान जी रीतेश सिंह के साथ परम श्रद्धये रामकृपाल सिंह जी का आभार प्रकट किया । माननीय राम कृपाल सिंह जी द्वारा 500 दिव्यांगजनों को अंग वस्त्र एवं कंबल वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय शिव शंकर त्रिपाठी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष आईसना एवं श्रीमती आरती त्रिपाठी जी महामंत्री आईसना सदस्य प्रेस काउंसिल आफ इंडिया जी की रही । कार्यक्रम का समापन पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया जी के द्वारा आभार प्रकट करते हुए किया गया । कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी श्रीमती राजकुमारी जी, मानवेंद्र प्रताप सिंह जी, राम किशोर सिंह जी, अनुराग शुक्ला जी, विमलेंद्र तोमर जी, अंकित भदोरिया जी, सुमित भदोरिया जी, योगेश कठेरिया जी, राहुल चौहान, अनिल सिंह, शादाब खान, उबैदुल्लाह, मनोज रघुवंशी पप्पू भदौरिया, श्याम सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह चौहान, आशीष पाल एवं अयोध्या टाइम्स के संपादक बृजेश मौर्या जी का रहा।