बुगरासी।।।।।शुक्रवार को कस्बे के जनता इंटर कालेज मे 75 वाँ गंणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण कालेज प्रबंधक रवि सहाब ने किया । बच्चों को संबोधित करते हुए कालेज प्रबंधक रवि सहाब ने कहा कि आपको कडी मेहनत कर क्षेत्र का नाम रोशन करना होगा।आपके ही हाथों मे आगे चलकर देश का भविष्य होगा।एक कहानी के माध्यम से ईमानदारी की राह पर चलने का आवाहन भी किया।कालेज उपप्रबंधक राशिद खाँन ने बच्चों को बताया कि आपको अच्छा कहलवाना है तो सबको दुआ सलाम रामराम करना होगा तभी आपका कालेज का व परिवार का.नाम रोशन होगा।कालेज प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार.व्यक्त कर प्रोग्राम का समापन किया।बताते चलें कि बीच बीच मे छात्राओं ने.सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिससे आगंतुकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रबंधक प्रमोद अग्रवाल ने की तथा मुख्यतिथि मास्टर कमरूद्दीन सहाब रहे। संचालन मास्टर अवनीश तिवारी ने किया।इस अवसर पर डा0 संतोष चौहान वेदप्रकाश त्यागी सौरभ त्यागी ओमप्रकाश लोधी जसवंत सिंह राजीव गर्ग वाईके त्यागी व समस्त स्टाफ मौजूद रहा। चौकी बुगरासी पर चौकी प्रभारी सुमित कुमार ने किया ध्वजारोहण। रेडियंस पब्लिक स्कूल क्रियावली के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण ने किया। जवाहर इंटर कालेज बुकलाना कर प्रबंधक इंद्रजीत सिंह ने किया ध्वजारोहण। बिजलीघर बुगरासी. पर जेई दिलेराम ने किया ध्वजारोहण ।।।