एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने किया गिरफ्तार
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने शराब तस्करी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 1414 क्वार्टर शराब का बरामद किया गया है। गिरफ्तार किया गए आरोपियों की पहचान हिमांशु गुप्ता और दीपांशु के रूप में हुई है। डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि शराब तस्करी में इस्तेमाल गाड़ी को भी जप्त कर लिया गया है। जब उस गाड़ी की जांच की गई तो पता चला की पहले से सराय रोहिल्ला थाना इलाके से चुराई थी।
इनके बारे में एक सूचना मिली थी की ये शराब की खेप लेकर करोलबाग इलाके में आने वाले हैं। इस सूचना पर एंटी नारकोटिक सेल के इंस्पेक्टर राजेश शर्मा, एसआई सुधीर यादव की टीम ने करोल बाग इलाके में ट्रैप लगाकर पकड़ा। इनके खिलाफ देशबंधु गुप्ता रोड थाना में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।