मगहर/संतकबीरनगर। प्रतिभा को कोई दबा अथवा छिपा नहीं सकता है।इसके अलावा प्रतिभा किसी की मोहताज भी नहीं होती है।कुछ इसी तरह का मगहर के तीन लाल ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ जथित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज के फुटबॉल खेल में बस्ती मण्डल का परचम लहराते हुए झण्डा गाड़ा है।कस्बे तीनों बच्चों के चयन होने पर नगर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स कॉलेजेज लखनऊ द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 के कक्षा 6 प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन किया गया।जिसमें बीरबहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर, गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ और मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कालेज सैफई में प्रवेश पाने के लिए बच्चों ने परीक्षा दी थी।विभिन्न खेलों के लिए विभिन्न आयु के बच्चों का चयन स्पोर्ट्स कालेज में होता है।जिसमें पढ़ाई के साथ हाकी,किक्रेट,वालीबाल,फुटबॉल,कुश्ती,टेनिस, कबड्डी आदि खेल भी सिखाया जाता है।इसी क्रम में बस्ती मण्डल के नगर पंचायत मगहर के मुहल्ला गांधी आश्रम के निवासी संतोष गुप्ता के पुत्र शनि कुमार गुप्ता 11 वर्ष,शेरपुर निवासी अयान आलम पुत्र मोहम्मद आलम 12वर्ष और जैनुल आब्दीन खान पुत्र एडवोकेट एकबाल खान 11.8 वर्ष ने अंडर 12 के तहत फुटबॉल खेल की मुख्य चयन परीक्षा को पास कर प्रदेश में परचम लहराया।जिनका काउंसिलिंग के पश्चात चयनित सूची में नाम होने की जानकारी होते ही कस्बे में खुशी की लहर दौड़ गई।बच्चों के स्पोर्ट्स कालेज में चयन होने पर चेयरमैन प्रतिनिधि नुरूज्जमा अंसारी,सुहेल अख्तर,अहमद आलम जेई,कौसर अख्तर,संतोष गुप्ता,दिलीप गुप्ता, इंद्रजीत यादव,मो खालिद,औसाफ हुसैन, इकबाल ,एडवोकेट सरफराज नवाज आलम,अवधेश सिंह,त्रिलोकीनाथ बर्मा,गुलाम हुसैन,परवेज कौसर आदि लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।