छात्रवृत्ति परीक्षा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर उर्फ निचौरा की दो छात्रायें चयनित

Share

मगहर/संतकबीरनगर। राष्ट्रीय आय आधारित छात्र बृत्ति परीक्षा वर्ष 2024-25 के घोषित परिणाम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर उर्फ निचौरा की दो छात्राये सफल हुई हैं।उनकी सफलता पर विद्यालय परिवार,ग्राम प्रधान व अभिभावकों ने छात्राओं की इस सफलता पर बधाई दी है।प्रधानाध्यापक राजेश किमर सिंह ने सफल छात्राओं को आशीर्वाद देते हुये बताया कि इस परीक्षा में विद्यालय की अंजली सिंह ने जिले में 22वां जबकि लक्ष्मी कुमारी ने जिले में31वां स्थान प्राप्त कर सफलता पाई है। आगे बताया कि इन सफल छात्राओं को 4वर्ष में कुल48000रुपये पठन पाठन जारी रखने के लिये मिलेंगे।ताकि उनको शिक्षा प्राप्त करने में कोई आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े।उनकी सफलता से विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कररहा है।उन्हों ने छात्र छात्राओं से मेहनत व लग्न के साथ पढ़ाई करने की बात कही है।प्रधान हरवेंद्र सिंह व अभिभावकों ने विद्यालय के बच्चों द्वारा सफलता प्राप्त करने पर बच्चों के साथ ही पूरे विद्यालय परिवार को बधाई दी है।यह विद्यालय के शिक्षकों द्वारा बच्चों को दी गयी सही दिशा व शिक्षा का परिणाम है।आगे कहा है कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।जरूरत है सिर्फ उन्हें निखारने,संवारने की। बच्चों की इस सफलता पर प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह,दिनेश कुमार,किरन चौधरी,शशिप्रभा सिंह,संजय यादव के अलावा बिंदा देवी,बद्री नाथ उपाध्याय,सिकन्दर कुमार आदि ने बधाई दी है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *