बलरामपुर/ शुक्रवार को जिला संयुक्त चिकित्सालय में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 06 रक्तदानियों , ने रक्तदान किया । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।सीएमओ ने कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है।सीएमओ ने अपील की कि हर स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष भर में दो से चार बार रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ अरविंद यादव , राजेश पाण्डेय, राजेश हंस आदि मौजूद रहे।