महराजगंज तराई (बलरामपुर) /शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महराजगंज तराई द्वितीय की छात्रा मुस्कान का चयन नवोदय विद्यालय बलरामपुर के लिए हुआ है। छात्रा मुस्कान की इस सफलता के बाद विद्यालय में हर्ष का माहौल है । अभिभावक रक्षा राम ने बताया की बेटी के नवोदय की परीक्षा उत्तीर्ण करने से घर में खुशी का माहौल है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी की मेहनत और गुरुजनों के आशीर्वाद से बेटी आज इस मुकाम पर पहुंची है।खंड शिक्षा अधिकारी तुलसीपुर स्वामीनाथ ने विद्यालय को इस उपलब्धि की बधाई दी है। साथ ही छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।नवोदय विद्यालय में चयन के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।नवोदय विद्यालय में निशुल्क आवास एवं शिक्षा दी जाती हैं। विद्यालय की बेटी मुस्कान की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार वर्मा सहायक अध्यापक आकांक्षा जायसवाल शिखा सचान आरती यादव आदि ने मुस्कान को पुरस्कृत किया।