ललितपुर- स्व श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर की समस्त 8 रेंज में ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, ग्राम वासियों एवं वनकर्मियों सहभागिता से वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन कराया गया। जनपद स्तर पर जखौरा रेंज की थनवारा वन ब्लॉक में मुख्य अतिथि सदर विधायक राम रतन कुशवाहा के द्वारा आह्वान कर ग्रामवासियों को अधिक से अधिक फलदार वृक्षारोपण करने एवं उनके संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया गया।
प्रभागीय निदेशक डॉ शिरीन द्वारा ग्राम वासियों से अपील कर वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने का आग्रह किया गया साथ ही उनके द्वारा यह भी बताया गया कि बिना जन सहभागिता के वृक्षारोपण महाभियान को सफल नहीं बनाया जा सकता है।
इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी सतेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, मो० शहजादा, उप क्षेत्रीय वनाधिकारी मनीष, ग्राम प्रधान थनवारा कमल कुशवाहा, ग्रामप्रधान अंधियारी, श्रीमति देवाबाई, समस्त ग्रामवासी एवं वन प्रभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में जनपद की समस्त रेंजो में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कराया गया जैसे तालबेहट रेंज की छिपाई पंचायत में क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रभुदयाल, ग्राम प्रधान कु० नीलमणि राजे, समस्त ग्रामवासी, माताटीला रेंज की वनगुवां ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय वनाधिकारी रमेश पनोरिया, वन दरोगा सावन सेन, ग्राम प्रधान बंटी दुबे एवं समस्त ग्रामवासी, मड़ावरा रेंज में क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक कुमार, वन दरोगा महेंद्र, ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत आदि, बार रेंज में ग्राम पंचायत बटवाहा में क्षेत्रीय वनाधिकारी अरुण कुमार, ग्राम प्रधान श्रीमती अतलबाई एवं समस्त ग्रामवासी, गौना रेंज की नाराहट ग्राम पंचायत में क्षेत्रीय वनाधिकारी सुभाष वर्मा, ग्राम प्रधान, पदम पटेल, एवं ग्रामवासी तथा ललितपुर रेंज की पिपरिया जागीर ग्राम पंचायत में वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रीय वनाधिकारी भोला प्रसाद, ग्राम प्रधान सुंदर सिंह, समस्त ग्रामवासी एवं समस्त उप क्षेत्रीय वनाधिकारी, वन दरोगा एवं वन रक्षक उपस्थित रहे उपरोक्त जनकारी डीएफओ ललितपुर द्वारा दी गई