खीरों ब्लॉक के चर्चित अध्यक्ष शैलू रावत द्वारा बताया गया कि हमारे खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की अगुवाई में न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन कराये गये जिसमें न्याय पंचायत अतरहर में वरिष्ठ अध्यापक युगल किशोर से प्रेरित कौशिक वर्मा , इमरान खान ,धर्मेन्द्र कुमार, राघवेंद्र सिंह आदि अध्यापकों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस खेल प्रतियोगिता को एक ऐतिहासिक प्रतियोगिता बना दिया जो क्षेत्र और ब्लॉक में चर्चा का विषय रहा । शैलू रावत ने कहा कि एक दिन न्याय पंचायत अतरहर के अध्यापकों की कड़ी मेहनत और बच्चों के प्रति अपार श्रद्धा को देख उन्होंने कहा वह दिन दूर नहीं जल्द ही यहां के बच्चे पूरे जिले में अपना परचम लहराएंगे । अंत मे शैलू रावत ने बताया 18 विद्यालयों ने प्रतिभागी के रूप में प्रतिभा किया जिसमें कम्पोजिट विद्यालय गोनामऊ ने अपना परचम लहराया परंतु सभी विद्यालयों की टीम किसी से कम नहीं रही सभी अलग-अलग क्षेत्रों में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किये जिससे वहां के सभी लोग बहुत ही प्रभावित रहे।