किसान कराए केवाईसी और बैंक आधार एनपीसीओ लिंक- हेमलता भारती सहायक कृषि विभाग

Share

दुल्लहपुर गाजीपुर। जखनियां ब्लाक के कृषि विभाग के सहायक प्रविधिक  हेमलता भारती ने किसानों को जागरुक करते हुए कहा कि किसान भाई 14वीं किस्त के समय में चुके हुए जो किसान है भूमि अंकन, केवाईसी अथवा आधार एनपीसीआई को अनिवार्य रूप से सहज केंद्र और बैंक से जुडा ले। सरकार का सख्त निर्देश है कि जिन किसान भाइयों का ई केवाईसी और आधार एनपीसीआई नहीं लिंक होगा 15वीं किस्त से वंचित हो जाएंगे। कुछ किसानों की समस्या होगी तो तत्काल अपने नजदीकी डाकघर से खाता खुलवा कर भी ब्लॉक पर जमा कर दें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *