अमेठी। जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 2 अक्टूबर, 2023 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर बालक/बालिकाओं का 5 किलोमीटर वाक रेस (पैदल चाल) का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीकरण उसी दिन प्रात 7:30 बजे कार्यालय में पहुंचकर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त रेस में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं षष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिकाओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।