कोहरे से पहले सड़क सुरक्षा के तकनीकी साधनों की तैयारी पूरी कर लें…….जिलाधिकारी।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में स्टेक होल्डर के विभागों को आने वाले समय में सड़कों पर घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में बढ़ोत्तरी को कम करने हेतु आवश्यक उपायों पर चर्चा की गई तथा उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षित सड़क यातायत के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि सड़क पर लगने वाले डिवाइडर पट्टी संकेतक एवं चेतावनी सूचक बोर्ड जो की कोहरे एवं सामान्य समय में भी वाहन को चलाने वालों की सुरक्षा में कारगर एवं सहायक सिद्ध होते हैं, उनकी तैयारी सड़क निर्माण एजेंसियों से पूर्ण करा लें। बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग शैलेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन, एनएचएआई के अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।