रेहरा बाजार/थाना रेहरा बाजार क्षेत्र अंतर्गत लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली द्वारा टक्कर मार देने से कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए तथा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । यह मामला बुधवार शाम का है। विनोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र कि कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव ग्राम व पोस्ट सराय खास थाना रेहरा बाजार जिला बलरामपुर ने रेहरा बाजार थाने में प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उनके उनके साले रमेश श्रीवास्तव व राघवेंद्र श्रीवास्तव उनके घर आए थे। दिनांक 26 .9 .23 को करीब 7:30 बजे शाम अपनी चार पहिया वाहन नंबर U.P. 32 बी इ 0350 से रेहरा किसी काम से लौट रहे थे। रास्ते में लकड़ी लदी ट्राली जिसको गांव के बगल का शिव पूजन पुत्र मिठाई लाल चला रहा था, उनकी गाड़ी में साइड से टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी के अंदर बैठे हुए दोनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं तथा गाड़ी डैमेज हो गई है। एक का सर फट गया है तथा दूसरे को गंभीर चोटें आयी है । घर पर फोन करने पर घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों लोगों को घायल अवस्था में डॉ मुकेश के यहां इलाज के लिए ले जय गया जहां उनका इलाज चल रहा है । इस संबंध में रेहरा बाजार थाने में मिठाई लाल के पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।