बहराइच l सारे आलम के लिए रहमत बनकर आए हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस हर साल की तरह इस साल भी सलातो सलाम के साथ परंपरागत मनाया गया l इस पर्व पर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे l कोतवाल नानपारा हेमंत गौड़ अपनी टीम के साथ पूरा समय भ्रमण करते रहे।
आपको बता दें कि हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर नानपारा दरगाह गोसिया मोहल्ला तोपखाना से हमेशा की तरह इस बार भी बुधवार की रात 10:00 बजे अंजुमन जुलूस ए मोहम्मदी का 68वाँ जुलूस निकाला गया l इसी के साथ दावत-ए-इस्लामी नानपारा ,राजा मस्जिद , वहाब खां मोहल्ला किला बड़ही मोहल्ले का ठेला (झांकी) सभी झांकी कवाबची गली तिराहा पर एकत्रित हुए और जुलूस के साथ नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, लब्बैक या रसूल अल्लाह सलातो सलाम पढ़ते हुए नानपारा के परंपरागत मार्गों पर होते हुए अपने स्थान दरगाह गौसिया तोपखाना पर दूसरे दिन 3:00 बजे पहुंचे जहां पर देश में अमन चैन की दुआ की गई । इस मौके पर अंजुमन जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के मौलाना मोइनुद्दीन कादरी, मास्टर अख्तर जाफरी, सैयद अब्दुल वली, सभासद शोएब खान, राजा, जीशान ,जावेद आदि। दावते इस्लामी के शोएब अहमद ,हाजी राशीद ,वहाब खान के चुन्नू ,आसिफ गुड्डू खान आदि थे राजा बाजार कमेटी के नसरुद्दीन, शालू राजा आफाक अहमद, बबलू मौजूद रहे।