बलहा विधायक के प्रयास से मिहींपुरवा नगर पंचायत का आकांक्षी नगर पंचायत में हुआ चयन

Share

बहराइच। बलहा विधानसभा की नवसृजित नगर पंचायत मिहींपुरवा का चयन आकांक्षी नगर पंचायत में हो गया है । अब नगर पंचायत मिहींपुरवा का संपूर्ण विकास होगा । प्रमुख सचिव द्वारा भेजे गए पत्र में पूरे प्रदेश में 100 नगर पंचायत को आकांक्षी नगर पंचायत में चयन किया गया है । जिसमें मिहींपुरवा नगर पंचायत भी शामिल है । आकांक्षी नगर पंचायत चयनित होने से सड़क पेयजल पार्क लाइट तालाब सौंदरीकरण सहित विकास का विशेष बजट नगर पंचायत को प्राप्त होगा । जिससे नवसृजित नगर पंचायत का चौमुखी विकास होगा साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाली नगर पंचायत को पुरस्कृत करने की भी योजना शामिल है। बलहा विधायक  सरोज सोनकर ने बताया कि पिछले महीने ही नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि मिहींपुरवा नगर पंचायत को आकांक्षी नगर पंचायत में चयनित करें । पत्र का संज्ञान लेकर नगर विकास मंत्री ने नगर पंचायत को आकांक्षी नगर पंचायत में शामिल किया है । विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने बताया कि आकांक्षी नगर पंचायत चयनित होने से संपूर्ण विकास होगा और नगर पंचायत की तस्वीर बदलेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मदेशिया ने बताया कि बलहा विधायक सरोज सोनकर व प्रतिनिधि आलोक जिंदल के लगातार सहयोग से नगर पंचायत की तस्वीर बदल रही है । आकांक्षी नगर पंचायत में चयनित होने से संपूर्ण विकास होगा और नगर पंचायत वासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी। ज्ञात हो कि नगर पंचायत का चयन आकांक्षी नगर पंचायत होने से अतिरिक्त बजट मिलने से बेहतर विकास होगा। जिससे नगर पंचायत चौबीस हजार की आबादी को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नगर पंचायत में मिहीपुरवा के आकांक्षी नगर पंचायत में चयनित होने पर नगर पंचायत वासियों में खुशी की लहर वायप्त है।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *