आलिमाओं ने इस्लाही तकरीर कर मआशरे को किया खुशबु से मुअत्तर

Share

भदोही। मर्कज़ी तबलीग सीरत कमेटी के बैनर तले शनिवार को नगर के अज़ीमुल्लाह चौराहा स्तिथ ईदगाह मे ख्वातीने इस्लाम का जल्सा सिरतुन्नबी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम मुनक़्क़ीद किया गया। जल्से का आगाज़ क़ुरआने मुक़द्दस की आयाते करीमा से सिमरन बानो ने किया। उसके बाद नाते शहे अबरार स. शायरा उरूज फातमा ने पढ़ा कि मेरे नबी का है मुखड़ा चाँद भी जिसपर है शैदा। नूरे मोजस्सम सल्ले आला हक अल्लाहु, हक अल्लाह, पढ़ा तो पूरा मजमा झूम उठा। इसी तरह ज़हरा बानो, रुश्दा अंसारी, शेफ़ा बानो, जुवेरिया फातमी, रुखसाना बानो, मेहनाज फिरदौस,काशफ़ा मेहजबीन, कनीज़ फातमा, सदफ परवीन आदि शायरा ने नाते शहे उमम स.पढ़ने का शरफ हासिल किया। मेम्बरे नूर पे जलवागर आलीमा रहनुमा बानो, रेशमा बानो, रहमत फातमा, एरम सिद्दीकी ने मुस्तफा जाने रहमत सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सिरते तैयबा पर रौशनी डालते हुए कहा आक़ा अलैहिस्सलाम को अल्लाह ने दुनिया मे रहमत बना कर भेजा। वो सारे आलम के लिए रहमतल्लील आलेमीन बन कर आये। आलमाओं ने नबी की लाडली बेटी हज़रते फातमतुज़्ज़हरा रज़ि अन्हुमा की सिरते तैयबा पर रौशनी डाली।कहा तैयबा ताहेरा खातूने जन्नत हज़रते फातमा की ज़िन्दगी को देखो और अपने मआशरे में ढालो ज़िन्दगी कामियाब होती हुई नज़र आएगी हमें ज़माने में इज्ज़तों एहतेराम की निगाहो से देखा जाने लगेगा ज़माना हमारा ताज़ीम करने लगेगा जो इज़्ज़त एहतेराम हमारे आक़ा अलैहिस्साम ने हमें दिया है वो बड़ा ही आली मर्तबा है वो बड़ा ही आलिशान है। कहा आज हमें हिक़ारत की निगाहो से देखा जा रहा है


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *