हरदोई।। जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप दुबे ने बताया है कि जनपद में अवैध मद्य निष्कर्षण एवं बिक्री के विरूद्ध प्रशासन, पुलिस एवं आबकारी विभाग की गठित संयुक्त टीमों द्वारा लगातार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत औचक रूप से आबकारी दुकानों की चेकिंग, राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गों पर स्थित संदिग्ध ढाबों, वाहनों एवं एल्कोहल व एथेनॉल तथा मिथाइल के टैंकरों की सघन चेकिंग की जा रही है। अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध मद्य निष्कर्षण की प्राप्त सूचना के आधार पर संयुक्त टीमों द्वारा औचक 785 छापेमारी की कार्यवाही करते हुए लगभग 5050 ली0 अवैध कच्ची शराब जब्त कर 41 अवैध भट्ठियों तथा लगभग 9500 कि०ग्रा० लहन को मौके पर ही नष्ट कर 212 अभियुक्तों के विरूद्ध 176 गिरफ्तार तथा 123 को जेल भेजते हुए आबकारी अधिनियम एवं भा०दं०सं० की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। इस दौरान चौकीदार व ग्राम प्रधानो की एक संयुक्त बैठक करते हुए ग्रामवासियों को अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री से होने वाली हानि के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को अवैध मदिरा के किसी भी प्रकार के कारोबार इत्यादि के सम्बन्ध में कोई सूचना प्राप्त होने पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों सहित आबकारी विभाग के क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों के साथ-साथ अधोहस्ताक्षरी को भी तत्काल सूचना दिये जाने हेतु परामर्श भी दिया जा रहा है।