2 अक्टूबर को किरमान इंटरनेशनल में होगा जश्ने ईद मिलादुन्नबी

Share

भदोही। 2 अक्टुब को चौरी रोड स्थित किरमान इंटर नेशनल में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुन्नकिद किया जाएगा जिसमे आला हजरत के पिरो मुर्शिद के साहबे सज्जादह, शहजादे गौसे आज़म, पासबाने मसलके आला हजरत, सज्जादा नशीन खानकाहे आलिया कादरिया, बरकातिया माहरैरा शरीफ प्रो. अल्हाज सैयद मो. अमीन मियां तशरीफ़ ला रहे है। उक्त आशय की जानकारी किरमान इंटरनेशनल के पार्टनर हाजी शफकत इमाम सिद्दीकी ने देते हुए बताया कि हजरत के कदमे नाज़ सरजमीने भदोही किरमान इंटरनेशनल में 2 अक्टूबर को होने जा रहा है। श्री सिद्दीकी ने बताया कि हजरत 2 अक्टूबर को सुबह 11 बजे तशरीफ़ लाएंगे जो मिलादे मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम में शिरकत कर लोगो को ईमान की दौलत से मालामाल करेंगे। उसके बाद नमाजे असर से नमाजे मगरिब से पहले बैत का सिलसिला रहेगा। जहां उनके  मुरीदैन भी काफी संख्या में जियारत के लिए तशरीफ़ लाएंगे।उसके बाद सरजमीने रोटहां में गुम्बदे खजरा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम में शरीक होंगे जहां हजरत के दीदार के लिए हजारो मुरीदैन अपनी पल्को को बिछाते हुए फैजियाब होंगे। श्री सिद्दीकी ने बताया कि अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने 2009 में हजरत को विश्व के 500 मशहूर हस्तियों में 44वां रैंक दिया गया था और भारत सहित विश्व के विभिन्न हिस्सों में उनके लाखो मुरीद हैं। बताया कि हजरत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रह चुके हैं और मौजूदा समय में अल्बरकात एजुकेशनल ट्रस्ट के सरपरस्त हैं। अल्लाह और उसके रसूल के हुक्म के मुताबिक उनकी जिंदगी गुजरती है जो अपने मुरीदों को भी यही दर्स देते है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *