आंगनबाड़ी कर्मचारी ने अपने अधिकार के लिए दिया धरना

Share

 गाजीपुर । आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आहूत की गई जिसमें 4 अक्टूबर को होने वाली महाधरने में जनपद की हजारो आंगनबाड़ी बहने अपने अधिकार के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति के तत्वावधान में हो रहे विशाल धरने में अपनी जायज मांगो को लेकर भारी संख्या में पहुच कर हुंकार भरेगी। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाकह जिला अध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि अबकी 4 अक्टूबर को होने वाली विशाल धरना में गाज़ीपुर की आगनबाडी और सहायिका बहनों अपनी लंबित मांगो को लेकर भारी से भरी संख्या में दिल्ली के लिए कूच करेगी और अपना अधिकार लेकर रहेगीवही बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री अंजू चतुर्वेदी ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकर्ती अपना काम करते हुए दस्तक अभियान आगनबाड़ी को लगा दो कोई आपदा आई आगनबाड़ी कार्यकर्ती को लगा दो जनगणना से लेकर भवन गणना,विकलांग गणना,वृद्ध गणना,निराश्रित गणना,जितनी भी गणना है सब आगनबाड़ी कार्यकर्ती करे और जब मानदेय बढ़ोत्तरी की बात आती है तो सरकार हम लोगो को अनदेखा कर देती इस लिए इस बार पूरे भारत की आगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका 13 लाख दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देगी और अपना हक लेकर रहेगी बैठक में रीता,उषा,इंद्राणी,सुषमा,किरण,गीता,आशा, अपराजिता,राशनी, संतरा,सुनीता,रेखा आदि सैकड़ो आगनबाड़ी कार्यकर्ती और सहायिका ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता सूरज प्रताप सिंह ने किया और संचाल सविता देवी ने किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *