महराजगंज तराई (बलरामपुर)/ उपजिलाधिकारी तुलसीपुर अभय कुमार सिंह व तहसीलदार तुलसीपुर प्रमेश कुमार ने रविवार को तहसील परिसर में एक घंटे के श्रमदान में हिस्सा लिया।प्रधानमंत्री ने सभी नागरिकों से एक अक्टूबर को ‘स्वच्छता के लिए एक घंटे का श्रमदान’ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यह ‘स्वच्छांजलि’ होगी।इसी क्रम में पीएच सी महराजगंज तराई में डॉक्टर बालमुकुंद मौर्य ने भी अस्पताल परिसर में साफ सफाई किया। सफ़ाई अभियान मनाने को लेकर आज एक अक्तूबर को सुबह दस बजे एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक दो अक्तूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। दूसरी तरफ विकास खंड परिसर में भी साफ सफाई की गई । खंड विकास अधिकारी तुलसीपुर राजीव मोहन त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर लोगो में जागरूकता फैलाना है इसकी एक प्रमुख वज़ह ये भी है कि लोग बीमार ना पड़े आस पास गंदगी होने से ही अक्सर लोग बीमार पड़ते है। हम सबको मिलकर पूरे ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाना है। इस मौके पर सहायक खंड विकास अधिकारी सुनील आर्य,सहायक खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, अनिल राजेश तिवारी रामसरन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।