शिकोहाबाद-: भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) के पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती व किसानों कें आ रहे फर्जी बिल कें संबंध में बिजली कर्मचारियों के द्वारा अभद्रता किए जाने के कारण हाथवंत बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी के साथ किसान नेताओं ने जेई के जल्द न आने पर बिजली घर पर ताला डालने की तैयारी कर ली। तब तक नायब तहसीलदार अवनीश यादव पहुंच गए। जिन्होंने किसानों को संबंधित कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। थोड़ी देर बाद जेई अभिषेक सिंह भी बिजली घर पर हो रहे धरने पर पहुंच गए। दोनों अधिकारियों ने किसानो की सभी समस्याओं पर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। अभद्रता करने वाले कर्मचारी ने हाथ जोड कर माफी मांगी। इसके बाद किसान नेताओ ने माननीय मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम बिजली की समस्या को लेकर सात सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया। इसके बाद सभी पदाधिकारी ने धरना समाप्त कर दिया। इस धरने में उपस्थित संजय सिंह चौहान राष्ट्रीय सचिव व आशू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष महासचिव राजकुमार सिंह राष्ट्रीय प्रचार मंत्री नरेंद्र रावत व गोलू चौहान,अभिषेक शर्मा,मानस मल्होत्रा,अंकुर कुलश्रेष्ठ,लाला भाई,रविंद्र सिंह आदि मोजूद रहे।