सुभाष विहार कॉलोनी के प्लाट में गोबर का डेरा लगा होने से मोहल्ले में बीमारी फैलने की आशंका ग्रामीणों में रोष

Share

सिंभावली ब्लॉक के गांव मौ पुर खुडलिया के सुभाष विहार कॉलोनी में एक प्लांट के अंदर गोबर डाले जाने से सुभाष विहार कॉलोनी के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है! मोहल्ले में गोबर की बदबू के कारण कीड़े मकोड़े व डेंगू मच्छर का प्रकोप बढ़ाने के भी आसार बने हुए हैं ! ग्रामीणों का कहना है ! पूरे देश में प्रधानमंत्री के द्वारा स्वच्छ शहर स्वच्छ गांव बनाने हेतु सामूहिक रूप से स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता का आगाज किया जा रहा है ! वही ब्लॉक क्षेत्र के अधिकारियों व ग्राम प्रधान की निरमुस्ता के चलते मोहल्ले के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है !ब्लॉक सिंभावली के अधिकारियों ने प्लांट में डाले जा रहे गोबर की तरफ ध्यान नहीं दिया तो जिलाधिकारी का घेराव कर जिलाधिकारी को समस्या से अवगत कराया जाएगा ! ग्रामीण संदेश यादव संजय कुमार फैजान अब्बासी बबलू चौधरी गोपाल सिंह आदि दर्जनों लोगों ने जानकारी देते हुए बताया ! प्लांट के अंदर डाले जा रहे गोबर में से कीड़े मकोड़े निकालकर मोहल्ले वाले लोगों के घरों में घुस जाते हैं !और बदबू के कारण बाहर बैठना भी दुश्वार हो रहा है ! और मच्छरों के कारण डेंगू फैलने की भी आशंका बनी हुई है ! प्लॉट स्वामी को प्लॉट में गोबर डाले जाने से रोके जाने की मांग की !वही ग्राम प्रधान देवेंद्र  का कहना है ! प्लॉट स्वामी को नोटिस देकर गोबर को जल्द उठाए जाने के निर्देश दिए जाएंगे ! नहीं मानेगा तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी!

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *