यूनाइटेड मीडिया ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती मनाई और संगठन के कई पदाधिकारियों का हुआ

Share

गाजीपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म जयंती के उपलक्ष में सोमवार को यूनाइटेड मीडिया पत्रकार एसोसिएशन के कैम्प कार्यालय गाजीपुर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उन महान विभुतियों के चित्रपट पर माल्यार्पण कर वरिष्ठ पत्रकारो के द्वारा उन लोगों के विचारों पर चलने का सुझाव दिया गया। तत्पश्चात पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रस्ताव एवम् सुझाव पर उपस्थित सभी पत्रकारो ने सर्वसम्मत से मोहम्मदाबाद तहसील अध्यक्ष रविन्द्र सिंह यादव को जिला अध्यक्ष गाज़ीपुर तथा कासिमाबाद तहसील अध्यक्ष बेलाल अहमद को जिला महासचिव गाज़ीपुर तथा वर्तमान जिला अध्यक्ष कमलेश यादव को आजमगढ़ मंडल उपाध्यक्ष के पद पर प्रोन्नति देने का पुरजोर स्वागत किया। जिसमें उपस्थित सभी पत्रकारों ने समर्थन देकर अभिवादन करने का कार्य भी किया है। तथा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो का फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन भी हुआ। एसोसिएशन के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, प्रदेश प्रभारी व संरक्षक सैयद अहमद अली, महताब आलम, कमलेश यादव, रासिद, बेलाल अहमद, सैयद मजहरूल हसन, रवि देवगिरी, आशीष गुप्ता, संतोष, राजकुमार मौर्य, कृपा शंकर यादव, राम आशीष शर्मा,अविनाश यादव, इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैयद अहमद अली व संचालन इंद्रजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में सभी के प्रति हम लोगों के मार्गदर्शक राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने आभार व्यक्त  किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *