महा ग्रापए का प्रांतीय सम्मेलन हथियाराम मठ में संपन्न

Share

गाजीपुर । महा  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन  जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश का प्रांतीय सम्मेलन सिद्ध पीठ हथियाराम गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के प्रांगण में दिनांक 2 अक्टूबर 2023 को संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि श्री भवानी नंदन यती महाराज जी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ विजय यादव केवीएस सादात वाराणसी थे सम्मेलन में पत्रकारिता के मुख्य धारा को समाज से जोड़ने और उनकी समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया की पत्रकार एक समाज का दर्पण होता है जो समाज में पहले विभिन्न समस्याओं कठिनाइयों को लेकर समाज में उसे अंधकार को प्रकाश देने का काम करता है जिसमें उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री हरि नारायन यादव जिला अध्यक्ष गाजीपुर सुनील दुबे उग्रसेन सिंह प्रदेश संगठन मंत्री एवं तहसील अध्यक्ष जखनिया भगवान राम, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव,महा ग्रापए जिला अध्यक्ष आरती यादव आगरा,महा ग्रापए मण्डल अध्यक्ष अखिलेश यादव आगरा,महा ग्रापए प्रदेश महासचिव सुरज यादव झांसी महा ग्रापए जिला अध्यक्ष भगवान दास बंसल महोबा,महा ग्रापए चंदौली जिला अध्यक्ष, आनंद प्रजापति,महा ग्रापए मंडल अध्यक्ष बेदप्रकाश पाण्डेय, शिव प्रकाश पांडेय प्रदेश कार्यसमिति उत्तर प्रदेश,अनिल सिंह टीका,अजित मोदनवाल,पवन मिश्रा,अजय, रजनीश, रिजवान अंसारी महा ग्रापए प्रदेश मंत्री विजय यादव, प्रदेश संरक्षक पंकज दुबे, विजय प्रताप सिंह भकोला,अजय सिंह पूर्व जेस्ठ प्रमुख मनिहारी, संतोष कुमार यादव व्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सादात संचालन वेद प्रकाश पांडे मंडल अध्यक्ष ने किया विपिन दुबे पत्रकार राम जन्म कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष गोपाल पांडे पूर्व छात्र नेता पीयूष विक्रम, सलाउद्दीन पत्रकार शानू पत्रकार गुड्डू सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, उमेशआदि लोग उपस्थित थें।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *