कायस्थों ने चित्रगुप्त भगवान का माल्यार्पण कर किया पूजा अर्चना

Share

गोण्डा। भगवान श्री चित्रगुप्त के प्राचीन मंदिर महाराज गंज में कायस्थों ने कलम दवात की पूजा करके श्री चित्रगुप्त भगवान को माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया।सैकड़ो कायस्थों ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष देवता प्रसाद श्रीवास्तव और शीतला प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में महामंत्री विनोद कुमार श्रीवास्तव के कुशल संचालन में संकल्प लिया किया सर्वसमाज के हितों के साथ अखंड राष्ट्र की समृद्धि के लिए कार्य करते रहेंगे।उक्त अवसर पर अध्यक्ष देवता प्रसाद श्रीवास्तव ने नयी कार्यकारिणी की घोषणा किया जिसमें तमाम कायस्थों को समाज में महती भूमिका निभाने के लिए दायित्व सौंपा। उधर श्री चित्रगुप्त सभा के अध्यक्ष अरविन्द कुमार श्रीवास्तव गप्पू भैय्या,पंकज सिन्हा, अश्वनी कुमार के नेतृत्व में श्री गुरु नानक चौराहा पर भण्डारा का आयोजन किया। अध्यक्ष अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि,प्रत्येक वर्ष कलम दवात के पूजन के बाद भण्डारा का आयोजन होता है। उक्त अवसर पर चित्रांश कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव,महामंत्री संतोष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, के के श्रीवास्तव एडवोकेट,फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव,अरुणेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विकास मनोहर, विजित प्रकाश,वैभव राज,दीप श्रीवास्तव,रमेश श्रीवास्तव, अनूप कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिन्हा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *