नवसृजित नगर निगम ककरमत्ता वार्ड सहित जलालीपट्टी में उड़ रही स्वच्छता अभियान की धज्जियां जगह जगह लगा कूड़े का अंबार

Share

वाराणसी/-नगर निगम वाराणसी का नव सृजित ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 के जलालीपट्टी क्षेत्र में इन दिनों जगह जगह कुड़े कचरे का अम्बार लगा हुआ है,न तो झाड़ू लगता है और न तो कहीं का कूड़ा उठता है मेन रोड पर कुछ जगहों पर झाड़ू लगा कर चले जाते हैं कुड़ा उठाने के लिए लोगों से पैसे की मांग करते हैं गलियों में महिनों तक झाड़ू नहीं लगता न तो कहीं ब्लीचिंग की छिड़काव नहीं होती गांव में इस समय डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया की बिमारी की वजह से लोग काफी भयभीत रहते हैं।ज्ञात हो कि स्वच्छता अभियान का शुभारंभ वाराणसी के सांसद तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी ने अस्सी घाट से फावड़ा मारकर शुरू किया था,और वर्तमान में सत्तासीन सरकार के मेयर अशोक तिवारी को भारी जीत पीएम के संसदीय वाराणसी में मिली तो नगर वासियो सहित ग्रामीण से नगर निगम में समायोजित लोगो को बहुत सारी उम्मीद नई मेयर से जगी लेकिन पीएम के स्वच्छता अभियान का ही अनुपालन मेयर के नगर निगम क्षेत्र में होते नही दिख रहा है,ककरमत्ता वार्ड नंबर 38 के जलालीपट्टी के ग्रामीणों ने नगर निगम वाराणसी व जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जगह जगह लगे कूड़े कचरे के ढेर को सफाई कर्मियों द्वारा नित प्रतिदिनद साफ-सफाई कराने का गुहार लगाया है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *