महिला सुरक्षा को लेकर निर्भया मुस्तैद, स्कूल-कॉलेज के पास से मनचलों को हटाया

Share

बड़वानी। शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर निर्भया मोबाइल मुस्तैद है। एसपी पुनीत गेहलोद के नेतृत्व व दिशा-निर्देशन में निर्भया वाहन प्रभारी द्वारा मंगलवार को शहर के सभी स्कूल-कॉलेज का भ्रमण किया गया। इस दौरान निर्भया प्रभारी ने स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं से चर्चा भी की। निर्भया वाहन की प्रभारी सब इंस्पेक्टर शीला सोलंकी ने छात्राआें के समक्ष पहुंचकर महिला अपराधों से बचने व साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने किसी भी तरह की समस्या होने पर निर्भया मोबाइल के हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध करवाए।
निर्भया वाहन प्रभारी ने अकारण खड़े मनचलों से भी पूछताछ कर बिना कारण कॉलेज के आसपास खड़े नहीं रहने की सख्त हिदायत देकर वहां से हटाया। निर्भया वाहन प्रभारी ने शहर के भीड़भाड़ वाले स्थानों का भी भ्रमण किया। निर्भया वाहन प्रभारी ने बताया कि निर्भया वाहन महिला/बच्चियों की सुरक्षा के लिए लगातार शहर में भ्रमण कर मनचले लड़कों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि शहर की महिलाओं और बच्चियों के लिए सुरक्षित वातावरण निर्मित करना ही निर्भया मोबाइल का वास्तविक उद्देश्य है। महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए निर्भया मोबाइल की टीम तत्पर है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *