महराजगंज रायबरेली क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुसौंती में चल रही श्रीमद् भागवत कथा को भारी संख्या में लोग पहुंचकर कथा को सुनते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांग रहे हैं ।श्रीमद् भागवत कथा कहने वाले कथाकार आनन्द शास्त्री जमुनापुर चौराहा ने कथा में बताया कि यादव कुल में श्रीकृष्ण के वंश के समूल नाश की कथा भगवान के सूकर अवतार की कथा एवं पांडवों के स्वर्गारोहण की बहुत ही सुंदर और मोहक ढंग से सुनाया जिसे सुनकर आए हुए भक्त भाव विभोर हो उठे। सामाजिक चिंतन स्वरूप लोगों को व्यवहारिक जीवन में पाप पुण्य की व्याख्या भी बताई। आयोजनकर्ता अमरजीत सिंह ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए गांव सहित क्षेत्र से अपार भीड़ इकट्ठा होती है और भक्त ध्यान लगाकर भगवान की कथा को सुन रहे हैं। इस मौके पर राजकुमार सिंह रज्जू काका गोविंद सिंह आनंद सिंह सियाराम नंगू मौर्य वीरपाल सिंह कृष्ण नारायण त्रिभुवन सिंह सुरेश सिंह राकेश भदौरिया संगीता माधुरी बबीता कामतानाथ सिंह गुड्डू राठौर मुकेश राजेश सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।