सोनभद्र। विन्ध्य कन्या पी०जी० कालेज राबर्ट्सगंज सोनभद्र में बी०एड० तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह तथा चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय कुमार सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात् छात्राओं ने देश भक्ति गीत, नृत्य, नाटक, एकांकी आदि की शानदार प्रस्तुति कर अध्यापको एवं छात्राओं को तालियां बजाने के लिए विवश कर दिया। छात्राओं में मुख्य रूप से तरन्नुम आरा, नरगिस, कुमकुम, अंजली, तान्या, सुभद्रा, तबस्सुम, शालिनी, आरती, प्रीति आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ० अंजली विक्रम सिंह छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा छात्राओं को सफलता के मंत्र भी दिये। बताया कि, फ्रेशर्स पार्टी एक दूसरे को जानने और समझने के लिए रखी जाती है इस दौरान हम सब लोग एक दूसरे के सामने अपने विचार रख सकते है। कार्यक्रम के अन्त में चीफ ट्रस्टी डॉ० अजय सिंह ने आशीर्वचन देते हुए कहा कि, जीवन मे अनुशासित रह कर हर सफलता अर्जित की जा सकती। श्री सिंह ने बताया कि, छात्राएं दो पीडिया दो परिवारों का एक होती हैं जब तक अपने पिता के घर रहती हैं उसे घर को रोशन बनाती रहती हैं जब अपने पति के घर पहुंचती हैं तो उसे घर को अपनाते हुए उसे घर को भी इस उजाले के सामान रखती हैं इसी तरह उनके जीवन उज्जवल वह शक्ति में हो किसी प्रकार से उनके जीवन में संकट न उत्पन्न हो विद्यालय तो एक माध्यम है जिसके जरिए उनके जीवन में हर प्रकार से गुण उत्पन्न हो सके वह हर संभव प्रयास किया जाता है।