शराब के नशे मे धुत देवर ने भाभी के सर पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत

Share

सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले के धरीकार बस्ती में शराब के नशे मे धुत देवर ने सेम की सब्जी तोड़ने के अचानक उठे विवाद मे कुल्हाड़ी से भाभी के सर पर बार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि, गंभीर रूप से जख्मी महिला को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में  भर्ती कराया गया था जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी। वही आरोपी मौके से फरार है। चोपन पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी है। घटना चोपन थाना क्षेत्र के सलखन के बैरहवा टोले मे मंगलवार की सायं तकरीबन 6 बजे के आसपास की बतायी जा रही है। बैरहवा टोले मे रहनी वाली संगीता धरीकार (40वर्ष ) पत्नी रामसुद्दीन धरीकार सेम की तोड़ाई कर रही थी उसी दौरान उसी का शराब के नशे मे धुत देवर से वाद विवाद हो गया और अचानक देवर ने कुल्हाड़ी से सर पर भाभी संगीता धरीकार पर हमला कर दिया। सूचना पर तत्काल पहुंची चोपन पुलिस ने उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया, जहाँ उपचार के दौरान रात्री लगभग 9 बजे उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि, शराब के नशे मे धुत देवर द्वारा अपनी सभी भाभी को सेम की सब्जी तोड़ने के अचानक उपजे विवाद में कुल्हाड़ी से सर पर वार कर ज़ख्मी कर दिया। जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी देवर मौके से फरार हो गया है। पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *