भदोही। जनपद में रविवार को पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की विधिवत शुरुआत हो गई। जिले के 633 बूथों पर जीरो से पांच वर्ष तक के लक्ष्यित 2.57 लाख बच्चों के सापेक्ष पोलियो की दो बूंद पिलाई गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कंसापुर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएम ने लक्ष्मणपट्टी बूथ का निरीक्षण भी किया। जहां पर उनके द्वारा स्वास्थ्य टीम के रजिस्टर व केंद्र पर आए बच्चों की संख्या की जानकारी ली। उन्होंने जनपद के सभी माता-पिता, अभिभावकों से की है कि जिनके बच्चे 5 वर्ष से कम आयु के हैं। वे अपने बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाना सुनिश्चित करें। इसके लिए 18 दिसंबर तक स्वास्थ्य विभाग व आईसीडीएस की संयुक्त टीम घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाएगी।मुख्य चिकित्साधिकारी डा.संतोष कुमार चक ने बताया कि सुबह नौ से शाम चार बजे तक अधिकारियों की 15 टीमें बूथों का निरीक्षण किया। इसके लिए शनिवार व रविवार को भी स्कूलों बच्चों द्वारा जागरूकता रैली व बुलावा टोली निकाली गईं।अभिभावकों को अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाने का आह्वान किया गया।