कालीन नगरी भदोही के रेलवे का निरीक्षण करने पहुंचे रेल राज्य मंत्री

Share

भदोही। कालीन नगरी भदोही के रेलवे स्टेशन पर रविवार को सायं के समय एक विशेष सैलून रुका। जिस पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी के आने का अनुमान था। सैलून रुकने के बाद उत्तर रेलवे के जीएम शोभन चौधरी के साथ रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल भी सपरिवार उतरे।
इस अवसर पर रेल राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल व उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी का विशेष सैलून भदोही रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सायं 3:58 बजे पहुंची। जहां पर पहले से ही स्टेशन अधीक्षक सहित सभी स्टाफ वर्दी में पूरी तरह से मुस्तैद दिखें। वहीं जीआरपी व आरपीएफ के जवान भी मुस्तैदी से खड़े रहे। उनके आगमन को लेकर व्यवस्था भी चाक-चौबंद रही। सैलून से उतरने के बाद मंत्री और जीएम विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ सबसे पीछे वाले कोच में जाकर बैठ गए। तब तक सैलून रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। सैलून में ही बैठकर मंत्री और जीएम ने बातचीत की। उसके बाद
सायं के लगभग 4:03 बजे भदोही रेलवे स्टेशन से सैलून वाराणसी के लिए रवाना हो गई। कुल मिलाकर
मंत्री व जीएम पांच मिनट तक रहें। उन्होंने रेलवे स्टेशन के किसी अन्य भाग का निरीक्षण आदि नहीं किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *