पंकज मिश्रा
महराजगंज तराई(बलरामपुर) /स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौवापुर मोड़ के पास सरिया लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। चालक शकील अहमद निवासी सोनपुर थाना तुलसीपुर ने बताया कि तुलसीपुर निवासी संतोष कुमार के यहां से सरिया लोड करके वह कौवापुर बाजार फैज़ अहमद के यहां ले जा रहा था।अचानक कौवापुर मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।