पंकज मिश्र
महराजगंज तराई (बलरामपुर)बच्चों को शिक्षा से जोडऩे के लिए सरकार ने मध्यान्ह भोजन को शामिल किया है. लेकिन शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के कंपोजिट विद्यालय रामगढ़ मैटहवा में 3 महीने से मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है। जिम्मेदार लोगों के ध्यान न देने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में महीनों तक बच्चो को मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता।जिससे शासन की जनहितकारी योजनाओं पर पानी फिर रहा है।शिक्षा क्षेत्र तुलसीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ मैटहवा में संचालित कंपोजिट विद्यालय में पंजीकृत छात्राओं की संख्या 278 के सापेक्ष 48 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी। समय 1.30 बजे छात्र-छात्राओं को शिक्षामित्र मिथिलेश नंदिनी और चंद्रावती शिक्षण कार्य कराती मिली । मिथिलेश नंदिनी ने बताया कि प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक ट्रेनिंग पर गए हुए है । विद्यालय में मौजूद छात्र छात्राओं ने बताया कि मध्यान भोजन नहीं मिल रहा है। 3 माह से विद्यालय में मिड डे मील का भोजन नहीं बन रहा है। विद्यालय में भोजन न बनने से बच्चे भूखे ही वापस लौट आते हैं। उपस्थित छात्र वारिस अली ,साबिर, अंशिका, मोहिनी ,सुमन, कृष्णकुमार, रागनी ,मनीष, नीता ,सुनीता ,राजन, राहुल ने मिड डे मील ना मिलने को लेकर प्रदर्शन करके विरोध जताया है। विद्यालय के चारों तरफ गन्दगी है । मिड डे मील बनवाए जाने की मांग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।