मोहम्मदाबाद (गाज़ीपुर) : ब्लॉक क्षेत्र में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर काफी जोर दिया जा रहा है। तथा विशेष कैंप लगाकर ग्रामसभा सुल्तानपुर पोस्ट गौसपुर में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डीआईयू टीम द्वारा शक्ति दिखाए जाने के बाद कार्ड बनाने के कार्य में तेजी आ गई है। बृहस्पतिवार को आशा कार्यकर्ती,आशा संगिनी,ऑपरेटर एएनएम ने घर-घर जाकर लाभार्थियों का कार्ड बनाया साथ ही लोगों को जागरुक भी किया। साथ ही साथ एएनम द्वारा टीकाकरण का कार्य भी हुआ। मौके पर पहुंची डीआईयू टीम के डीपीसी डॉक्टर आशीष कुमार व डीजीएम अरविंद कुमार ने पात्रता सूची से चेक कर आशा कार्यकर्ती व आशा संगिनी के साथ शेष बचे लाभार्थियों का कार्ड बनवाया। इसी प्रकार जनपद के प्रत्येक ग्राम सभाओं में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देश दीपक पाल के निर्देशन में आशा कार्यकर्ती व ऑपरेटर के द्वारा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस मौके पर ऑपरेटर अनुराग ग्राम प्रधान फूलन आशा कार्यकर्ता एनम सहित आदि कर्मी मौजूद रहे।