संत भगवान आनंद पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

Share

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद  पकौड़ी लाल उपस्थित रहे। भाजपा जिलाअध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने बतौर  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान रावर्टसगंज कैमूर वन बिहार आरएफओ श्रद्धा त्रिपाठी एवं अन्य सभी सम्मानित अभिभावक गण के द्वारा पौधरोपण करते हुए विद्यालय के वार्षिक उत्सव में दिया गया छात्र-छात्राओं को संदेश। मुख्य अतिथि पकौड़ी लाल कोल  ने बताया कि, बच्चों के पठन-पाठन शिक्षा जगत के लिए डिसिप्लिन बहुत ही जरूरी है। जिसमें रहते हुए बच्चे पठन-पाठन व अपने भारतीय संस्कृति का सेवन करते हैं तो निश्चित रूप से आगे उनके लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध मिलती हैं। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बम बम भोले महाभारत एक्ट जैसे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों मैं विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सतीश श्रीवास्तव, वासुदेव सेवा ट्रस्ट की चेयरपर्सन पूनम श्रीवास्तव तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य नीतीश कुमार श्रीवास्तव  व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। बच्चों द्वारा जोरदार कार्यक्रम किया गया, जिस पर बैठे अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने अभिभावकों को देखकर अत्यंत उत्साहित होकर नृत्य प्रस्तुत किया तथा विभिन्न प्रकार के भाषण विद्या दिया कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं उन्हें बधाई दिया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *