सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र में बीती रात अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार दो युवक पोल से जा टकराए, जिसमें एक 21 वर्षीय युवक की मौत और दूसरे युवक की हालत गंभीर हो गयी। उपचार हेतु घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारीहै। जानकारी के अनुसार, डोरिया आमडी रायपुर थाना क्षेत्र गांव निवासी रणजीत सिंह 21 वर्षीय पुत्र स्वर्गीय लल्लन सिंह व उनके मित्र राहुल 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने गांव से बुधवार को रिलेशन में करमा थाना क्षेत्र में गए हुए थे। बाइक से वापस आते समय इमलीपुरा के समीप अनियंत्रित होकर एक पोल से जा टकराए, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल भिजवाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान रणजीत सिंह 21 वर्षीय को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल राहुल 22 वर्षीय की हालत गंभीर है और दवा इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि, रंजीत दो भाइयों में छोटे भाई थे। आठमापुर उनकी शादी हुई थी और चेन्नई में प्राइवेट कंपनी में काम कर जियो को पार्जन करते रहे। इनके बड़े भाई पुणे में कार्य करते हैं, पिताजी की बचपन काल में ही मृत्यु हो गई थी। घर की हालत दयनीय है, किसी तरह जीवकोपार्जन कर गुजारा करते थे। पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवाते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुटी हैं। घटना की सूचना मिलने पर नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने मौके पहुंचकर पीड़ित परिजनों को शोक संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि, सड़क दुर्घटना में मृतक परिजनों को समुचित मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।