नानपारा/बहराइच l 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा परिसर में दो दिवसीय अंतर वाहिनी वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का समापन कैलाश चन्द रमोला, कमांडेंट 59 वाहिनी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
प्रतियोगिता में क्षेत्रक मुख्यालय लखीमपुर, 03 , 42, 59, 62 एवं 70 वाहिनी के कुल 06 टीमों के 55 बलकार्मिको ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया जिसमे 42 वाहिनी विजेता एवं 59 वाहिनी उपविजेता रही विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाडियों उत्त्साह वर्धन के लिए कमांडेंट 59 वाहिनी द्वारा मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट ने बताया कि खेल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक विकास और सामाजिक योग्यता को सुधारता है तथा इससे हम एक बेहतर भविष्य का निर्माण भी कर सकते है इसलिए हमें हमेशा खेलों से जुड़े रहना चाहिए l
इस कार्यक्रम के दौरान राज रंजन, द्वितीय कमान अधिकारी 42 वाहिनी, अभिनव कश्यप उप – कमान्डेंट 59 वाहिनी, अनिल यादव, उप – कमांडेंट 42 वाहिनी, सहायक कमांडेंट (संचार) आनंद मजुमदार 59 वाहिनी सहित 59 वाहिनी एवं 42 वाहिनी के समस्त अन्य बलकार्मिक उपस्थित रहे l