जय माँ दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी समाज द्वारा 15 जुड़े हुए एक दूजे के

Share

हरदोई संडीला क्षेत्र के अंतर्गत नगर में चल रहे तीन दिवसीय जय मां दुर्गा आदर्श यज्ञसेनी वैश्य समाज द्वारा राम लीला मैदान में  तीन दिवसीय दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में (15) जोड़ों हुए एक दूजे के सरोज काकोरी संग रीतू कानपुर,दीपक संग रचना हरदोई,परमवीर संग कल्पना लखीमपुर,हिमांशु लखनऊ संग ख़ुशी कुंदनगंज,सुभीत मैंगलगंज संग संगीता देवी हरदोई,दुगेश सांडी संग लक्ष्मी लखीमपुर,अंशुल पिहानी संग प्राची फर्रुखाबाद,हिमांशु हरदोई संग जूली सीहोना,गोविन्द ईशानगर संग आरती बहराइच,अनूप बेनीगंज संग श्रेया लखनऊ,सोनू लखनऊ संग शिखा सीतापुर,मिथुन सीतापुर संग सोवाली मैंगलगंज आदि से आए हुऐ लोगों ने अग्नि को साक्षी मानकर हिंदू रीति रिवाज एवं पुरोहित आचार्य अवधेश मिश्रा द्वारा संपन्न करवाया गया।वर वधू ने एक दूसरे को वर मालाएं पहना कर अपना जीवन साथी चुना।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहीदो की नगरी शाहजहांपुर से आये रामशंकर लाल नेता,भाजपा सांसद अशोक रावत,विधायका अल्का सिंह अर्कवंशी,ऍम.एल सी अशोक अग्रवाल,नगर अध्यक्ष रमन जायसवाल ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देने के साथ साथ उनकी जिंदगी में जीवन भर खुशहाली बनी रहने की शुभकामनाएं दीं।इस कार्यक्रम में लोगों ने बहुत प्रशंसा की और कहा कि जिले पर ऐसा कार्यक्रम आज तक नहीं हुआ।टीम के सदस्य अध्यक्ष संजय गुप्ता उर्फ़ ज्योति कैटर्स,उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रियदर्शी गुप्ता पत्रकार,महामंत्री सत्यम गुप्ता,मंत्री अरुण गुप्ता,संगठन मंत्री संतोष गुप्ता नेता,मंच संचालक मुकेश गुप्ता उर्फ़ मोनी भैया,मीडिया प्रभारी राम जी गुप्ता,उपसंचालक मोहन गुप्ता संयुक्त मंत्री धीरज गुप्ता एवं सदस्य अजय गुप्ता,रिंकू गुप्ता,अमन गुप्ता,सबसे अहम भूमिका सी.ओ संडीला शिल्पा कुमारी कोतवाल संडीला और एस आई अरविंद कुमार यादव,कस्बा चौकी प्रभारी मारकंडे सिंह अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *