नानपारा/बहराइच l पुलिस भर्ती परीक्षा के कारण स्थगित हो गए तहसील समाधान दिवस का आयोजन मंगलवार को तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 03 का निस्तारण मौके पर किया गया।
आपको बता दें कि प्राप्त हुई शिकायतों में सबसे बड़ी शिकायत ग्राम पंचायत सिल्टनगंज की रही ग्राम प्रधान गुड्डू साली एवं फौजदार वर्मा के नेतृत्व में दो दर्जन ग्रामीण महिला पुरुष तहसील नानपारा में एकत्रित हुए और उन्होंने जल निकासी की समस्या का समाधान करने की मांग की ग्रामीणों की शिकायत पर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया। आयोजित तहसील समाधान दिवस में तहसीलदार प्रदुम कुमार ,नायब तहसीलदार हर्षित पांडे, शैलेश अवस्थी, सुरेंद्र वर्मा, कानूनगो विश्वनाथ मौर्य लेखपाल मनीष कुमार ,ब्रिज बहादुर जायसवाल के अतिरिक्त अन्य कई विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।