आगामी 09 मार्च को आयोजित होगी इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत : सीजेएम कुनाल गर्ग

Share

रतन सिंह
पलवल। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुनाल गर्ग ने बताया कि आगामी 09 मार्च 2024 को इस वर्ष की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 09 मार्च को आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक, दुर्घटना संबंधी, भूमि अधिग्रहण मामले तथा अन्य दावे संबंधी और अदालत में लंबित अधिक से अधिक केसों का निपटान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में 23 फरवरी 2024 को प्रात: 11.30 बजे सीजेएम कुनाल गर्ग की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर पलवल स्थित एडीआर सेंटर के सभागार में बैंक, नगर परिषद व नगर पालिका, फैक्ट्री निरीक्षक, विद्युत विभाग, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग पलवल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौजूद रहने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *