जिला पलवल पुलिस द्वारा फरार एवं बेल जंपर की धरपकड़ का चलाया जा रहा है विशेष अभियान

Share

 रतन सिंह
पलवल। जिला पुलिस एक विशेष अभियान PO एवं बेल जंपर की धरपकड़ के बारे में चलाया हुआ है इसी अभियान के मद्देनजर शहर थाना पुलिस ने वर्ष 2016 के मारपीट मामले में जमानत उपरांत निर्धारित तारीखों पर ना पहुंच कर अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी करार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
थाना शहर पलवल प्रभारी उप निरीक्षक राजेश कुमार के अनुसार थाना अंतर्गत चौकी हथीन गेट प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम बराये गश्त क्राईम पङताल सोहना रोड पर उपस्थित थी कि मुखबर ने सूचना दी कि जैंदीपुरा मोहल्ला पलवल निवासी एक युवक जो मुकदमा नम्बर 670/2016 धारा 323,326,506 आईपीसी थाना शहर पलवल में माननीय अदालत से जमानत उपरांत गेर हाजिर होने के कारण PO घोषित हो गया है जो हथीन मोड पर सवारी के इंतजार में खड़ा है। सूचना पर टीम ने तुरंत दबिश देकर युवक उपरोक्त को काबू किया। माननीय अदालत के आदेशो की अवहेलना करने पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 ए के तहत एक अन्य मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *