मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाओं का अभाव मरीज हो रहे, परेशान

Share

अजीत विक्रम
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग में स्वास्थ्य के प्रति अच्छी सुविधा और बीच-बीच में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आदेशित करते रहते हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी लेकिन स्वास्थ्य महकमा है कि अपने विभाग के मंत्री के निर्देशों का मजाक बनाने पर तुला हुआ है।
ताजा मामला जनपद गाजीपुर के मनिहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है जहां पर आम जन के लिए बड़ी सुविधा प्रदान करने के लिए 29 कर्मचारियों के साथ-साथ 30 बेड की भी व्यवस्था की गई है फिर भी बीमारियों की जांच के लिए  लोगों को प्राइवेट स्तर पर अपनी जांच करने के लिए विवश होना पड़ता है जबकि इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मचारियों की भी तैनाती विभाग के द्वारा की गई है।स्थानीय गिरिजा देवी पुष्पा देवी महेश राम चंदन यादव और संतोष यादव ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्सरा मैन  की तैनाती होने और डेंटल हाइजीनिस्ट अखिलेंद्र प्रताप की तैनाती होने के बाद भी उपकरण नहीं होने से लोगों को प्राइवेट संस्थानों का रुख करना पड़ता है जिसके लिए उनके द्वारा मुंह मांगी कीमत को अदा करना पड़ता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि जन समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए शांत पड़ा हुआ है सरकार के द्वारा लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी यह ऑपरेटर सफेद हाथी के रूप में दिखाई देते हैं।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि एक्सरा मशीन के लिए डिमांड कर दिया गया है और डेंटल हाइजीनिस्ट का उपकरण नहीं होने के कारण जितना संभव हो पता है उनके द्वारा इलाज किया जाता है।
इस संबंध में इस संबंध में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी देश दीपक पाल ने बताया कि एक्स-रे मशीन बहुत जल्द आने वाली है जिससे हो रही और सुविधाओं को दूर कर दिया जाएगा और हाइजीनिस्ट से संबंधित मामले में जानकारी नहीं है जानकारी प्राप्त कर समस्या को दूर करने का प्रयास होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *