डीके निगम
बुलंदशहर/खानपुर नगर निवासी राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण को यू ट्यूब पर 50 लाख सब्सक्राइबर होने पर कंपनी के सीईओ नील मोहन द्वारा पुरस्कार दिया गया है। पुरस्कार मिलने पर पारिवार व क्षेत्र के लोगो ने हर्ष का माहौल है। छत्तीसगढ़ में कथा पूर्ण कर बृहस्पतिवर को घर वापस लौटने पर लोगों ने स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम किया।
नगर निवासी पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज देश के अलग अलग राज्यों मे भागवत कथा वाचन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। वर्तमान मे छत्तीसगढ़ के बसना में कथा का आयोजन हो रहा है। कथा मे बीस हजार महिलाओ का पीले वस्त्रों मे एक साथ कलश यात्रा निकलने पर गोल्डन बुक ऑफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। कथा के दौरान यू ट्यूब ने भी 50 लाख लोगो द्वारा चैनल को । सब्सक्राइब करने पर कंपनी के सीईओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कथा वाचक हिमांशु महाराज ने बताया यू ट्यूब के सीईओ ने कथा के दौरान सम्मान दिया है। वह समाज के लोगो को नियमित जागरूक करने के अभियान मे लगे है।