पूर्व प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी ने फर्जी तरीके से लाभार्थी के शौचालय का निकाला पैसा

Share

बहराइच। तहसील मोतीपुर – मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम सभा सुजौली मे पूर्व प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से सुजौली गांव निवासी क्रांति कुमार मिश्र पुत्र धांधू उर्फ इंद्र बली मिश्र निवासी टपरा बाज़ार सुजौली तहसील मोतीपुर मिहीपुरवा, ब्लाक मिहीपुरवा जनपद बहराइच के खाते से बिना उसकी जानकारी के प्रधानमंत्री शौचालय का पैसा निकल लिया गया हैं। जिसका आधार नंबर 459899526374 है, प्रार्थी एक समाजिक व्यक्ति है। प्रार्थी की ग्राम सभा मे सन 2015 और 2020 के मध्य ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान प्रतिनिधि की मिलीभगत से शौचालय का चेक बिल्डिंग मटेरिल के नाम काट कर अनैतिक ढंग से शौचालय का
पेमेंट करवा लिया गया और प्रार्थी को पता तक नहीं। प्रार्थी जब अपना प्रधानमंत्री शौचालय योजना हेतु ऑनलाइन कराने जनसेवा केंद्र पहुंचा तो पता चला की आप पहले ही इस योजना का लाभ ले चुके हैं, जबकि प्रार्थी ने आज तक किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं लिया है और न ही प्रार्थी का शौचालय बना है प्रार्थी  का आधार कार्ड और एकाउन्ट नंबर आवास सूची मे डलवाने के नाम पर लेकर चुपके से शौचालय का पेमेंट करवा लिया। ग्रामसभा सुजौली मे लगभग सैकड़ो लाभार्थियों के साथ ऐसा ही खेल खेला गया है। प्रार्थी ने जन सुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल पर व खंड विकाश अधिकारी के पास भी लिखित रूप में शिकायत की हैं। किन्तु अभी तक ना तो जनसुनवाई मुख्यमंत्री पोर्टल की ओर से कोई जाँच की गई हैं और ना ही खंड विकास अधिकारी की ओर से।


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *