थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
मुसाफिरखाना अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को विनोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मोटर साइकिल सवार अभियुक्त अर्पित सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 धरौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को धरौली चौराहे के पास से समय करीब 09:55 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । पल्सर मोटर साइकिल UP36J0131 के कागज मांगने पर दिखा ना सका । अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।