दुल्लहपुर-गाजीपुर, स्थानीय क्षेत्र नेशनल हाईवे 124डी के मुआवजे को लेकर क्षेत्र में मिचौलियों द्वारा तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं और कई जगह पर यह भी अफवाह किसी ने फैलाया है कि एन०एच०124डी का पैसा सिर्फ यूनियन बैंक में ही जाएगा जबकि संबंधित विभाग व बैंक शाखा प्रबंधक से बात करने पर बताया गया कि बैंक के किसी भी जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा इस तरह का कोई अफवाह नहीं फैलाया गया है और ना ही हमारी कोई टीम गांव में जाकर किसी को इस तरह की अफवाह या भ्रामक जानकारी देने के लिए भेजती है हां बैंक के किसी जिम्मेदार शाखा प्रबंधक और प्रचारक द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए भेजा जाता है तो उस कार्यक्रम के लिए बैंक के नियमानुसार पहले से ही तय रहता है कि कहां कब क्यों कैसे यह जागरूकता अभियान चलाना है जबकि पहले ही गाइडलाइंस जारी कर दी गई है कि मुआवजे का पैसा किसानों के किसी भी बैंक में जा सकता है वह किसान के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपना पैसा किस बैंक में मंगाना चाहता है एन०एच०124डी के मुआवजे से संबंधित किसान संबंधित विभाग को जिस बैंक का पासबुक और खाता नंबर उपलब्ध कराएगा मुआवजे का पैसा उसे बैंक में आसानी से जा सकता है चाहे वह यूनियन बैंक का हो या फिर अन्य बैंक का । एक और जानकारी बैंक शाखा प्रबंधक महोदय हेमंत कुमार यूनियन बैंक जलालाबाद द्वारा दी गई की जैसे आप सभी लाभार्थियों का पैसा किसी भी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से जुड़ा,चाहे किसान सम्मान निधि हो, वृद्धा पेन्शन,आवास,मनरेगा,सहित आदि का हो आसानी से यूनियन बैंक में आता था और आपको उपलब्ध भी कराया जाता था ठीक उसी तरह मुआवजे का भी पैसा आपके खाते में आसानी से आ जाएगा और आप जैसे चाहे वैसे बैंक से निकाल सकते हैं।