आईजीआरएस पोर्टल पर जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की है उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी यतेंद्र सिंह यादव और खान निरीक्षक के विरुद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है। इस कार्रवाई से आधिकारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है उन्होंने चार अन्य अधिकारियों को भी कठोर चेतावनी जारी करते हुए निर्देश दिया है कि जनशिकायतों का निस्तारण पूरी जिम्मेदारी से करें निस्तारण में समय सीमा व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें उन्होंने सभी अधिकारियों को सचेत किया है कि अगर किसी भी वजह से शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में चली गई तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे संबंधित अधिकारी की शिकायत शासन स्तर तक कर बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी