गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में गुरुवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला। मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष से सात लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक पक्ष से सुशील सिंह और दो अन्य लोग तथा दूसरे पक्ष से शोभा यादव, शिवराज यादव, आशीष यादव और होली देवी घायल हुई। घायलों का मिर्जापुर पीएचसी पर मेडिकल कराया गया है। थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक पक्ष से मिर्जापुर निवासी सुशील सिंह ने शिवराज यादव, आशीष सहित 18 लोगों को नामजद तथा 20 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जबकि दूसरे पक्ष से शोभा यादव ने सुशील सिंह सहित सात लोगों को नामजद व अज्ञात लोगों के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। उल्लेखनीय है कि इस जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के बीच पहले भी तीन_चार बार मारपीट हो चुकी है। लेकीन आश्चर्य की बात यह रहा कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही और स्कॉर्पियो पर पत्थर और लाठी चलता रहा।