भदोही। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को भदोही में आएंगे। नगर में 8 अक्टूबर से आयोजित हो रहे कालीन मेले का वें उद्घाटन कर अवलोकन करेंगे। इसके लिए उनके द्वारा हामी भर दी गई है।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद के प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब अंसारी व सूर्यमणि तिवारी औराई के विधायक दीनानाथ भास्कर के साथ लखनऊ गए। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात उनको भदोही में 8 अक्टूबर से आयोजित होने वाले कालीन मेले में आमंत्रित करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा 8 अक्टूबर से कालीन मेले का आयोजन किया जाएगा। जो चार दिनों तक चलेगा। 11 अक्टूबर को मेले का समापन किया जाएगा। प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब अंसारी ने बताया कि कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा हर साल दो कालीन मेले का आयोजन किया जाता है। एक मेला नई दिल्ली में तो दूसरे मेले का आयोजन भदोही में होता है। भदोही में दूसरी बार कालीन मेले का आयोजन हो रहा है। जबकि इससे पूर्व यह मेला वाराणसी में आयोजित होता चला आ रहा था। उन्होंने बताया कि जिसमें देश भर के कालीन निर्यातक अपना स्टाल लगाएंगे।